होली मिलन का समारोह प्रेमरस एवं हास्यरस सहित आपसी भाईचारा का प्रतीक है जिला मंत्री राजेश तिवारी
1 min read
होली मिलन का समारोह प्रेमरस एवं हास्यरस सहित आपसी भाईचारा का प्रतीक है जिला मंत्री राजेश तिवारी
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
।। होली मिलन समारोह का अर्थ सभी शिकवे गिले भुलाकर भाईचारा अपनाना है।ऐसे समारोह का मतलब मानव समाज में समरसता सजाना है।।
प्रयागराज।होली मिलन का समारोह प्रेमरस एवं हास्यरस सहित आपसी भाईचारा का प्रतीक है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने पत्रकार कल्याण एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी से होली मिलन,सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन दिनांक 16.03.2025 को ए०एस० पब्लिक स्कूल गौहनिया प्रयागराज में कही।गौरतलब हो होली मिलन सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन पत्रकार कल्याण एशोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि डॉ० वाचस्पति(विधायक बारा) एवं विशिष्ट अतिथि एसीपी विवेक यादव,स्वामी बृजेशानंद जी महाराज,सीएचसी अधीक्षक अंकित पाण्डेय,अजीत सिंह(ब्लॉक प्रमुख जसरा),राजेश मिश्रा स्थानीय संपादक युनाइटेड भारत,डॉ० यास्मीन अहमद,डॉ० मामून अहमद एवं प्रदीप तिवारी समाजसेवी रहे।पत्रकार कल्याण एशोसिएशन प्रयागराज के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।इसी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के भांति जिला मंत्री एवं समाजसेवी मुकेश द्विवेदी को भी आमंत्रित किया गया था।अतिप्रिय लोक गायिका मोहिनी श्रीवास्तव के साथ अन्य हास्य कवियों ने बहुत से होली के तमाम गायन व हास्य प्रसंगों को गाकर समारोह में उपस्थित सभी श्रोतागणों को भावविभोर कर दिया तथा हास्य कवियों ने ऐसे ऐसे कवित्यों को सुनाकर सभी को हँसाकर लोट पोट कर दिया।पत्रकार कल्याण संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी ने ऐसा हास्य गायन प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी श्रोतागण हँसते हँसते झूमने लगे।जिला मंत्री ने बारा विधायक डॉ० वाचस्पति का माल्यार्पण कर स्वागत किया और साथ में बारा विधायक डॉ० वाचस्पति ने भी जिला मंत्री को माल्यार्पण कर स्वागत किया।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि होली मिलन का समारोह प्रेमरस एवं हास्यरस सहित आपसी भाईचारा का प्रतीक है जिसमें सभी पुराने शिकवे गिले को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हैं।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में कहा कि होली मिलन समारोह का अर्थ सभी शिकवे गिले भुलाकर भाईचारा अपनाना है, ऐसे समारोह का मतलब मानव समाज में समरसता सजाना है। इस होली मिलन के कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री के साथ मुख्य अतिथि डॉ० वाचस्पति बारा विधायक,एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों सहित पत्रकार कल्याण एशोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ द्विवेदी,वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान नेता राम शिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी मुकेश द्विवेदी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से पत्रकारबन्धु सहित क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।