भव्य तरीके से मनाया जाएगा होली मिलन समारोह घूरपुर प्रयागराज।
1 min read
भव्य तरीके से मनाया जाएगा होली मिलन समारोह घूरपुर प्रयागराज।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
विकासखंड जसरा के अंतर्गत कंजासा गांव में समाज सेवी मुकेश द्विवेदी के आवास महाराज भवन में बड़े ही भव्य तरीके से होली मिलन समारोह का कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति संपन्न किया जाएगा । जिसमें बड़े-बड़े भजन सम्राट जैसे मिश्र बंधु आदि भाग लेकर लोगों का मनोरंजन करेंगे । एवं विश्व के महानतम जादूगर द्वारा वहां उपस्थित लोगों के मध्य अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे । इसके साथ ही समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने कहा कि कई वर्षों से महाराज भवन कंजासा में यह होली मिलन का कार्यक्रम मनाया जाता है जिससे इस वर्ष भी 22 मार्च 2025 दिन शनिवार समय 4:00 बजे से 8:00 बजे शाम तक मनाया जाएगा जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं होली मिलन समारोह में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । यह जानकारी पत्रकार परवेज आलम व कृष्ण चंद्र शुक्ला ने दी