37 पुलिस टीमों की 119 चिन्हित स्थानों पर दबिश में कुल 15 अपराधी गिरफ्तार
1 min read
ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन अभियान
37 पुलिस टीमों की 119 चिन्हित स्थानों पर दबिश में कुल 15 अपराधी गिरफ्तार ।
AIN BHARAT NEWS (खबर भी असर भी) राजस्थान राज्य ब्यूरो असरफ मारोठी
बाड़मेर जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत
119 चिन्हित स्थानों पर दबिश देकर कुल 15 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई जिसमें टॉप -10 मे चिन्हित 2 अपराधी, 1 स्थाई वारंटी, 1 गिरफ्तारी वारंटी, प्रकरणों में वांछित 3 अपराधियो को गिरफ्तार कर 9 गैरसायल को धारा 126/170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर द्वारा वांछित अपराधियो की दस्तयाबी व अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों की पालना मे दिनांक 19 फरवरी 2025 को अल सुबह ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत जारी पुलिस कार्यवाही के दौरान अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाया गया विशेष अभियान के दौरान 119 चिन्हित स्थानों पर दबिश देकर पुलिस कार्यवाही कर कुल 15 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई जिसमें टॉप -10 मे चिन्हित 2 अपराधी, 1 स्थाई वारंटी, 1 गिरफ्तारी वारंटी, प्रकरणों में वांछित 3 अपराधियो को गिरफ्तार करने मे तथा 9 गैरसॉयल को धारा 126/170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया है।