पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी।
1 min readपूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी।
AIN ब्यूरो रिपोर्ट
डुमरियागंज पुलिस को शिकायती पत्र देकर पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव कार्रवाई की मांग।
सिद्वार्थनगर जिले के डुमरियागंज क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव ने सोमवार को डुमरियागंज थाने पर लिखित षिकायती पत्र देकर मोबाइल फोन के जरिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जांचकर कार्रवाई की मांग की है राजू श्रीवास्तव ने डुमरियागंज पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि बीते 4 जून की रात करीब 11ः33 बजे मेरे नम्बर 9792468108 पर अज्ञात व्यक्ति ने इस नंबर 8471033012 से फोन लगाकर व व्हाट्सएप पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया है राजू श्रीवास्तव ने अपने षिकायती पत्र में यह भी लिखा है कि पूर्व में भी इसी तरह जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई थी। लेकिन आज तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूर्व मंत्री राजू ने पुलिस से मामले की जांच करते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है