सरायइनायत पुलिस की नाक के नीचे ताला तोड़कर लाखों की चोरी
1 min read
प्रयागराज-सरायइनायत पुलिस की नाक के नीचे ताला तोड़कर लाखों की चोरी
हनुमानगंज
सरायइनायत पुलिस की नाक के नीचे हौसला बुलंद चोरों ने ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है
सरायइनायत थाना क्षेत्र के कुवांडीह निवासी भरत जायसवाल की थाने के पास सरायइनायत चौराहे पर गुरुकृपा मोबाइल शाप नाम से दुकान है प्रतिदिन की भांति वह रविवार को भी दुकान बंद कर अपने घर चला गया सुबह उसे सूचना मिली कि उसके दुकान का शटर खुला है, सूचना मिलते ही उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गयी आनन फानन वह दुकान पहुंचा तो देखा कि उसके शटर का ताला टूटा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो दूकान में रखा पैतीस हजार नगदी समेत 55-मोबाइल सेट कीपैड वाले, एक टेबलेट,दर्जनों मोबाइल ग्राहकों के जो बनने के लिये आये थे तथा कई इन्ड्रायड फोन उठा ले गये थाने से दुकान की मात्र चंद कदम ही है चोरो को पुलिस का तनिक भी भय नहीं रहा और न ही उनकी पिकेट ड्यूटी की तनिक चिंता रही चोरो ने बिना किसी भय के बड़े इतमिनान से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया ऐसा देखने से लग रहा है क्षेत्र में चोरो और माफियाओं को पुलिस का तनिक भय नहीं रह गया है।