तीन सगी बहनें बनीं आरक्षी
1 min read
तीन सगी बहनें बनीं आरक्षी
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। तीन सगी बहनें यूपी पुलिस परिवार का हिस्सा बन गई हैं। सुपर क्लाइमेक्स एकेडमी की तीन सगी बहनें आरक्षी पद पर चयनित हुई हैं। एकेडमी के निदेशक ई. मारूफ अहमद को सफलता का श्रेय दिया है। संस्थान की टीम चयनित तीनों छात्राओं के घर महमदपुर अजोशी पहुंचकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आरएस जावेद, अरविंद मौजूद रहे। खुशबू और सोनाली चौहान ने बताया कि वे एक साथ तैयारी करती थीं।