October 4, 2025 12:25:54

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ट्रिपल आईटी उद्यमियों के लिए तैयार कर रहा कस्टमाइज्ड चैटबॉट

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

ट्रिपल आईटी उद्यमियों के लिए तैयार कर रहा कस्टमाइज्ड चैटबॉट

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

प्रयागराज।। के उद्यमियों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए ट्रिपलआईटी मुफ्त में कस्टमाइज्ड चैटबॉट बना रहा है। एमएसएमई(सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उद्यम) विकास कार्यालय नैनी की तरफ से केपी ग्राउंड स्थित एक वैंक्वेट हाल में उद्यमियों के लिए आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की कार्यशाला में ये बातें सामने आई। भारतीय सूचना प्रौ‌द्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के प्रोफेसर प्रीतिश भार‌द्वाज और डॉ विनीत तिवारी ने उ‌द्योग एवं व्यापार जगत में एआई के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्पाद की मार्केटिंग, उसे चुनने और खरीदने में ग्राहकों की मदद, कर्मचारियों का कौशल विकास और मैन्युफेक्चरिंग में ऐसी सभी प्रक्रियाएं जो बार-बार दोहराई जाती हैं, इन सभी में एआई का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रिपलआईटी प्रयागराज के उद्यमियों की जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज्ड चैटबॉट मुफ़्त में बना रहा है, जिसका ज्यादा से ज्यादा उ‌द्यमी लाभ ले सकते हैं। डॉ विनीत तिवारी ने कुछ उदाहरणों की मदद से उ‌द्य‌मिता में एआई की उपयोगिता को रेखांकित किया। समझाया कि एआई अब कोई लग्ज़री नहीं है बल्कि एक जरूरत बन चुकी है।बीएचयू के प्रोफेसर डॉ पीवी राजीव ने कहा कि अब हर नए आइडिया को सुरक्षित रखने के लिए आइडिया डेटाबेस बनाने की जरूरत है, ताकि भागीदारों के बीच सुगम संवाद से उ‌द्योग जगत की विभिन्न समस्याओं को दूर किया जा सकता है। एफआईईओ के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने निर्यात की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में जानकारी दी। सहायक निदेशक एमएसएमई संजय सिंह ने सरकारी योजनाओं और दुर्गेश बरनवाल ने ट्रेडमार्क, डिजाइन, पेटेंट, कॉपीराइट के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत एमएसएमई-विकास कार्यालय के प्रमुख एलबीएस यादव ने की। इस दौरान उद्योगपति एसके जैन(अध्यक्ष लघु उ‌द्योग भारती), डॉ. जी एस दरबारी (ईस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स) और अरविंद राय (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य औ‌द्योगिक संघ) को सम्मानित किया गया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें