होली के बाद हुए हमले में युवक की मौत:प्रयागराज में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
1 min read
होली के बाद हुए हमले में युवक की मौत:प्रयागराज में तीन आरोपी गिरफ्तार, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज।। के कोरांव क्षेत्र में होली के दिन हुए हमले में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। मृतक अजय शाह (26) कोरांव नगर पंचायत के चमनगंज मोहल्ले में रहता था।15 मार्च को होली खेलकर लौटते समय पड़रिया गांव के पास कुछ लोगों ने अजय और उसके साथियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल अजय को पहले प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। *इलाज के दौरान युवक की मौत* हालत में सुधार न होने पर 16 मार्च को उसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। मंगलवार रात साढ़े बारह बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों – जीतेंद्र यादव, राहुल वर्मा और राहुल गौड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक नितेंद्र कुमार शुक्ला के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अजय की मौत से उसके दो छोटे बच्चों – नौ वर्षीय यश कुमार और छह वर्षीय वंश कुमार के सिर से पिता का साया उठ गया है। मृतक की मां मुनिया देवी बेटे की मौत की खबर सुनकर बदहवास हो गईं। अजय अपने भाई विजय गुप्ता के साथ रहता था, जो कर्मयोगी हैं।