समाजवादी पार्टी का बैनर फाड़े जाने का मामला पकड़ रहा तूल सपा नेताओं ने जताई गहरी नाराजगी।
1 min read
समाजवादी पार्टी का बैनर फाड़े जाने का मामला पकड़ रहा तूल सपा नेताओं ने जताई गहरी नाराजगी।
AiN भारत News ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
सपा नेताओं ने जताई गहरी नाराजगी कोरांव प्रयागराज
कार्यवाही ना होने की दशा हो सकता है धरना प्रदर्शन
कोरांव प्रयागराज समाजवादी पार्टी के नेताओं के द्वारा कोरांव मुख्य चौराहे पर मकान मालिक के सहमत से लगाए गए होली ईद के शुभकामना संदेश के बैनर को अज्ञात अराजक तत्वों के द्वारा दिन मंगलवार को फाड़ दिया गया जैसे ही इसकी जानकारी सपा नेताओं को हुई तो मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए अशोभनीय कृत्य करने वालों की भर्त्सना करते हुए पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग किया।
-
पहले इस प्रकार का था समाजवादी पार्टी का बैनर।👆
इस मौके पर सपा नेता सोमदत्त सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज ने कहा कि जिस तरह से यह निंदनीय घटना अराजक तत्वों के द्वारा किया गया है अगर ऐसे लोगों पर प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यवाही नहीं किया तो ऐसे लोग भविष्य में नगर का अमन चैन बिगाड़ सकते हैं। सपा नेता राजेश पांडे विधानसभा प्रभारी ने कहा कि आखिर क्या कारण है की नगर में समाजवादी पार्टी के बैनर को ही निशाना बनाया जाता है जबकि सत्ता पक्ष के बैनर से पूरा नगर में पटा पड़ा है यदि क्रिया का प्रतिक्रिया होना शुरू हो गया तो इस ऐसे हालात प्रशासन को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा। महताब खान नगर अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विरोधी पार्टी के बढ़ते जन आधार से हतोत्साहित हो रहे है और उनके द्वारा किया जा रहा कृत्य उनके निराशा की पहचान है ऐसे लोगो को जनता ने 2024 के लोकसभा के चुनाव में भरपूर जवाब देने का कार्य किया है और आगामी 27 के होने वाले विधानसभा के चुनाव में भी देने का कार्य करेगा। इसी क्रम में राजू चौबे किसान नेता रविंद्र जैसल प्रधान अजीत पटेल अश्वनी पटेल शहादत अली नौशाद अंसारी विनय सोनकर मंगला कोल हरि प्रसाद पाल यादवेंद्र अहीर रामानुज यादव प्रधान महेंद्र यादव प्रधान रामदेव सुमन कोल अनीता शुक्ला सीमा अंसारी आदि लोगों ने निंदा किया।