दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
1 min read
दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
बारा प्रयागराज। थाना अंतर्गत लोहगरा निवासी शिवाकांत पाल (20) पुत्र त्रियुगी पाल की दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान नैनी के एक निजी अस्पताल में सोमवार की रात मौत हो गई। जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया। 13 मार्च को शिवाकांत अपने निजी कार्यवश ई रिक्शा से प्रयागराज जा रहा था। जसरा बाईपास पर रिक्शा पलट जाने के कारण हाथ टूट जाने से बारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ। प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद नजदीक होने के कारण बारा में भर्ती हो गया। दो दिनों तक सामान्य रहने के बाद पेट में दिक्कत होने से नैनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ जहां बीते सोमवार की रात इलाज के दौरान शिवाकांत की मौत हो गई। मृतक को घर लाकर बाहर रहने वाले रिश्तेदारों का इंतजार होता रहा। बुधवार को सुबह परिजन हंगामा करते हुए बारा थाने पहुंच गए। पुलिस ने समझा बुझाकर शांत करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थाना प्रभारी तुषार त्यागी ने बताया कि तहरीर मिली है, मेडिकल रिपोर्ट आने पर करवाई सुनिश्चित की जाएगी।