गोमती का ताला तोड़ हजारों का सामान किया पार
1 min read
गोमती का ताला तोड़ हजारों का सामान किया पार
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ,मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी अंतर्गत डांडी गांव के समीप बुधवार की देर रात हाइवे रोड के किनारे स्थित एक चाय व पान की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान चुरा ले गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जलीलपुर पुलिस ने पीड़ित सहित आसपास लोगो से पूछताछ कर अपने अग्रिम करवाई में जुट गई। भोजपुर गांव निवासी संजय सहानी पुत्र कैलाश नाथ सहानी की दांडी गांव के समीप एक ट्रांसपोर्ट वर्षों पुरानी चाय पान की गुमटी रख रोजगार करते थे। रोज की तरह बुधवार की रात गुमटी बंद कर संजय सहानी घर चले गये। रात में चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखे गैस की छोटी टंकी पान, गुटखा सहित लगभग 10 हजार रुपये का सामान चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह लोगों ने चोरी की जानकारी दी तो दुकानदार मौके पर पहुंचा तो गोमती में रखा सामान गायब था। भुक्तभोगी ने जलीलपुर चौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
