क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के मानदेय में कोताही बर्दाश्त नहीं – राजू भईया
1 min read
क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के मानदेय में कोताही बर्दाश्त नहीं – राजू भईया
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
चार सालों में नहीं हो रहा विकास, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ हो रहा मनमानी अन्याय – राजू भईया
लंबे अरसे बाद होती हैं बैठक वो भी फॉर्मेलिटी
प्रयागराज । क्षेत्र पंचायत की बैठक करछना ब्लॉक सभागार में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख श्री मती सरोज कमलेश द्विवेदी की अध्यक्षता में शुरू हुई । कार्यक्रम की शुरुवात में मंच पदासीन लोगों ने अपनी बात कही । तत्पश्चात उस समय गर्मजोशी का माहौल हो गया, जब मंचा सीन लोगों ने जो बात कही वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के गले नहीं उतरी उसके बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय राज सिंह उर्फ राज राजू भैया ने खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा से कहा की ऐसी फॉर्मेलिटी बैठक क्यों की जाती है । क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधानों के साथ अन्याय क्यों हो रहा है । करीब 4 साल बीत गए एकाध बार छोड़कर कोई भी मानदेय आज तक नहीं मिला, बैठक लंबी समय पर की जाती है । उसमें भी सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है । आज तक क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कुछ कार्य नहीं मिला । जो कि वह विकास कार्य नहीं कर कर पा रहे हैं, ना ही उन्हें मानदेय दिया जा रहा है । कुछ लोगों के हस्ताक्षर करके कोरम पूरा कर दिया जा रहा है । क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधानों के साथ ऐसी उदासीनता व अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं है । उसके बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख राजू भैया सभागार कक्ष छोड़कर बाहर चले गए और उसके बाद काफी ग्राम प्रधान और काफी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी सभागार छोड़कर बाहर चले गए । तत्पश्चात खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने जल्द ही मानदेय भुगतान करने की बात कही और पूर्व ब्लाक प्रमुख को किसी तरह समझा बुझा कर सभागार में लाये । फिर पुनः क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान भी वापस सभागार में आए । फिर कार्यक्रम को संपन्न किया गया । मौके पर ब्लॉक प्रमुख सरोज देवी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश द्विवेदी बीडीओ करछना अमित मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष अवतार किशन सिंह उर्फ दादू, प्रधान चनैनी धीतेश तिवारी, गुड्डु सिंह मुंगारी पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधी गजेन्द्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे ।
