नये भारत के वास्ते – भगत सिंह अम्बेडकर के रास्ते – माले
1 min read
नये भारत के वास्ते – भगत सिंह अम्बेडकर के रास्ते – माले
AIN BHARAT NEWS
गाजीपुर 23 मार्च/ भाकपा माले और इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से गाजीपुर शहर के झिंगुर पट्टी में, करण्डा बनवासी बस्ती में और भदौरा , जखनियां पार्टी कार्यालय पर शहीद ऐ आजम भगत सिंह शहादत दिवस पर भगत सिंह और कामरेड दुक्खी पासी को श्रद्धांजलि देते हुए विचार गोष्ठी आयोजित किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के सामने भगत सिंह द्वारा कही हुई बात व विचार आज के समय काल में ज्यादा प्रसांगिक है। आज भगत सिंह को दुनिया के कई देशों में याद किया जा रहा है।
विचार गोष्ठी में योगेन्द्र भारती, मनोज कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, गुलाब सिंह, मिलन, लालबहादुर बागी, महेंद्र पासी, बिरबल पासी, रोहित बिन्दु आदि लोगों ने सम्बोधित किया