October 25, 2025 14:40:43

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के ऑनलाइन पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के ऑनलाइन पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ, 24 मार्च 2025।

उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों (पुरुष/महिला) को उप प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक (पुरुष/महिला) पद पर पदोन्नति प्रदान करने के उपरांत ऑनलाइन पदस्थापन आदेश जारी किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को मानव सम्पदा पोर्टल https://ehrms.upsdc.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च 2025 से प्रारंभ होंगे और अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन केवल मानव सम्पदा पोर्टल पर ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। पदस्थापन प्रक्रिया में भाग न लेने वाले शिक्षकों को दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा और विभाग का निर्णय अंतिम होगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे

शिक्षकों की सुविधा हेतु ई-मेल onlineteachertransfer2024@gmail.com और हेल्पलाइन नंबर 9368636558 (कार्यदिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) उपलब्ध रहेगा, जिस पर वे कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें