विद्युत उपकेंद्र लालापुर के विभागीय लोगों की बदौलत बिजली की चोरी करने वालों के हौसले बुलंद
विद्युत उपकेंद्र लालापुर के विभागीय
लोगों की बदौलत बिजली की चोरी
करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं
कि 100 रुपए दीजिए कटिया वाला
तार बिजली विभाग के संविदा कर्मी
आकर स्वयं जोड़ देते हैं। सरकार चाहे जितना तकनीक लगा दे पर बिजली चोरी का सिलसिला कम तो
हुआ पर बंद नहीं है। जहां एक तरफ
कनेक्शनधारी विद्युत विल सुधरवाने
के लिए चक्कर काटते हैं वहीं कटिया मारकर फ्री में बिजली जलाने वाले मौज कर रहे हैं अभी एक ताजा मामला ओठगी तरहार पश्चिम तालाब के पास वषों से बन रहा सरकारी पशु अस्पताल का ठेकेदार फ्री में बिजली प्रयोग कर रहा है लालापुर विद्युत उपकेंद्र के जेई से फोन करके शिकायत दर्ज कराई गई दो दिन के लिए बिजली
काट दी गई थी आज फिर जोड़ दी गई सबसे बड़ा सवाल यह है कि खंभे में इतनी मोटी केविल बाक्स
बंधा है तो उसमें आम आदमी लाइट
कैसे जोड़ लेता है।
