बाड़मेर पुलिस की “ऑपरेशन भौकाल” के तहत बड़ी कार्यवाही, बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी हत्याकांड मे वांछित आरोपी भजनलाल गिरफ्तार
1 min read
बाड़मेर पुलिस की “ऑपरेशन भौकाल” के तहत बड़ी कार्यवाही, बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी हत्याकांड मे वांछित आरोपी भजनलाल गिरफ्तार
AIN BHARAT NEWS (खबर भी असर भी) राजस्थान राज्य ब्यूरो (अशरफ मारोठी)
बाड़मेर जिला स्पेशल टीम एवं धोरीमन्ना पुलिस की ऑपरेशन ‘‘भौकाल‘‘ के तहत बड़ी कार्यवाही
बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी हत्याकांड मे वांछित आरोपी भजनलाल को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, कस्बा सांचौर मे लक्ष्मण देवासी की अगस्त 2023 में हुई हत्या मामले में वांछित आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि सुमेरसिंह प्रभारी डीएसटी बाड़मेर मय पुलिस थाना धोरीमन्ना टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर माह अगस्त 2023 को कस्बा सांचौर जिला जालौर मे हुए बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी हत्याकाण्ड प्रकरण संख्या 424/08 अगस्त 2023 धारा 341, 302/34, 120बी भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना सांचौर पर षड्यंत्र में वांछित आरोपी भजनलाल पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई निवासी अरणियाली पुलिस थाना धोरीमन्ना जो सरहद चैनपुरा, धोरीमन्ना मे होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर 5 किलोमीटर पैदल पीछा कर आरोपी को दस्तयाब करने मे पुलिस टीम ने सफलता हासिल कर दस्तयाबी की सूचना पुलिस थाना सांचौर को दी जाकर अग्रीम कार्यवाही हेतु सांचौर पुलिस टीम को सुपूर्द किया गया है।
आपराधिक रेकर्ड :- मुलजिम के विरूद्ध पूर्व मे मादक पदार्थ तस्करी के 2 प्रकरणों में जिला जैसलमेरव जिला प्रतापगढ़ मे चालान भी पेश किया गया है।