विश्व रंगमंच दिवस पर नाटक का मंचन
1 min read
विश्व रंगमंच दिवस पर नाटक का मंचन
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अस्मिता नाट्य संस्थान के तत्वाधान में नाटक “आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया” का मंचन ज्योति कॉन्वेंट स्कूल अलीनगर में किया गया। लेखक एवं निर्देशक विजय कुमार गुप्ता रहे।इस नाटक में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी से जूझ रही देश की जनता दशा पर दर्शाया गया था देशवासियों को धर्म के अफीम में भिगोकर समाज की जनता को गुमराह करते हुए दिखाया गया मुख्य कलाकार नीलम वर्मा,आकाश पांडे,विजय कुमार गुप्ता,देवेश कुमार,रवि शंकर,राकेश अग्रवाल,अजय गुप्ता इत्यादि थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतनलाल श्रीवास्तव एवं अध्यक्षता डॉक्टर राजकुमार गुप्ता तथा संचालन कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह नाटक समाज में आज के परिवेश में होने वाली घटनाओं को दिखलाने में पूर्णत ही सफल रहा है,नाटक ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें हम कलाकारों द्वारा अपनी बात को आप लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
मंच सज्जा हेमंत कुमार विश्वकर्मा एवं रूप सज्जा जमील सिद्दीकी ने किया।