September 11, 2025 04:30:03

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

UPS को लेकर के पूरे देश में आक्रोश / सुबह से ही शिक्षक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर के मा० प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन/ 1 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन- विजय बन्धु

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

UPS को लेकर के पूरे देश में आक्रोश / सुबह से ही शिक्षक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर के मा० प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन/ 1 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन- विजय बन्धु

एन० एम०ओ० पी० एस० तथा अटेवा पेंशन बचाओ मंच उ०प्र० के आह्वान पर आज 1 अप्रैल 2025 को सभी शिक्षकों, कर्मचारियों ,अधिकारियों ने यूपीएस तथा एनपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया । यूपीएस तथा एन पी एस के विरोध में पूरे देश का हर शिक्षक कर्मचारी अधिकारी बाँह पर काली पट्टी बांधकर अपने कार्यस्थल पर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। एन एम ओ पी एस व अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार *बन्धु*ने बताया कि केंद्र सरकार 1 अप्रैल 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूपीएस लागू कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा लागू की जा रही यूपीएस योजना एन पी एस से भी घातक है। यूपीएस किसी भी प्रकार कर्मचारियों के हित में नहीं है। देश के अर्द्ध सैनिक बलों को भी नहीं छोड़ा नेताओं ने वे भी पेंशन को लेकर चिंचित है। यूपीएस और एनपीएस के विरोध में पूरे देश के हर जिला मुख्यालयों पर शिक्षकों, कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है और ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी के माध्यम से मा० प्रधानमंत्री जी के नाम पत्र भेज कर केंद्र सरकार से अपना विरोध दर्ज कराया।
उक्त कार्यक्रम के क्रम में आज लखनऊ के ग्लोब पार्क में सभी विभागों के कर्मचारी व शिक्षक एक हो कर इस व्यवस्था का जबरदस्त विरोध किया। एनपीएस और यूपीएस गो बैक के नारे लगाए गए। ग्लोब पार्क पर शिक्षक कर्मचारियों भारी संख्या में उपस्थित रहे और सभी वक्ताओं ने अटेवा का साथ देने का संकल्प लिया और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए सरकार से अनुरोध किये।
अटेवा अध्यक्ष श्री विजय कुमार बन्धु ने बताया कि कर्मचारियों का हित केवल और केवल पुरानी पेंशन व्यवस्था में है । मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करके कर्मचारियों के अंधकारमय जीवन में नया उजाला फैलाने का काम केंद्र सरकार करें ।
प्रदेश महामंत्री डॉ नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि एनपीएस यूपीएस में कर्मचारी का गाढ़ी कमाई का पैसा डूब रहा है आप सब ने भी शेयर को ड्बते हुए देखा भी होगा इसलिए से तत्काल बंद किया जाए। स्वास्थ्य महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन एक सामाजिक सुरक्षा का मजबूत आधार है यदि नेता चार-चार पेंशन ले सकते है प्रदेश के शिक्षक कर्मचारियों को पेंशन देने में क्या दिक्कत है?? लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कहा कि अटेवा की लड़ाई सही दिशा में है और सभी शिक्षक कर्मचारी संगठनों को मिलकर साथ देना चाहिए 1 मई को जंतर मंतर की विशाल प्रदर्शन में सभी को पहुंचना चाहिए।
अन्य वक्ताओं में प्रमुख रूप से जिला संयोजक लखनऊ सुनील कुमार वर्मा, संयुक्त मोर्चा हरिशंकर राठौर, महामंत्री विजय यादव अटेवा सिंचाई विभागअमित यादव , कृषि विभागधर्मेंद्र सिंह, सिविल हॉस्पिटल , कलेक्ट्रेट नरेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष कृषि विभाग हेमंत खड़का, पशुपालन विभाग नरपत सिंह, पंचायती राज विभाग रामेंद्र श्रीवास्तव डॉअब्दुल रहीम,KGMC से नर्सिंग अध्यक्ष यदुनंदिनी सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्षविक्रमादित्य मौर्य श्रवण सचान बलरामपुर हॉस्पिटल सुनील यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें