नायब तहसीलदार और लेखपाल ने खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली हुई सीज

नायब तहसीलदार और लेखपाल ने खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली हुई सीज
तहसील प्रशासन ने खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज
पूरा मामला थाना संपूर्णनगर खजुरिया चौकी के कमलापुर का
उपजाऊ भूमि का सीना चीरने में लगे खनन माफिया तराई के खेतों को बनाया जा रहा है बंजर।
जहां पर अवैध रूप से चल रहे ट्रैक्टर ट्राली खनन में लिप्त को थाने लाकर किया सीज जिसको तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार हर्ष निशांत ने लेखपाल अजय कुमार की सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज सीजर बनाकर थाना संपूर्ण नगर को दिया सौंप
लगातार खनन की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन राजस्व का लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए नायब तहसीलदार हर्ष निशांत ने ट्रैक्टर ट्रालियों को किया सीज वही एक ट्रॉली बसही से लावारिस के रूप में किया गया सीज लेखपाल ने बताया खनन माफियाओं ने खनन को अंजाम दिया मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन पकड़ने की कोशिश की तो खनन माफियाओं ने तहसील प्रशासन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश वही ट्रॉली छोड़ ट्रैक्टर लेकर हुए फरार।
तो वहीं दूसरी तरफ ट्राली को तहसील प्रशासन ने थाने में लावारिस के रूप में सुपुर्द किया है दूसरी तरफ वही ट्रैक्टर स्वामी ने बताया 97 घन मीटर की परमिशन थी परमिशन होने के बावजूद भी ट्रैक्टर ट्राली को किया गया सीज वाहन स्वामी ने बताया यह कहां का है इंसाफ जबकि एसडीएम साहब ने दिया है परमिशन।