सेना के जवान से जमीन के नाम पर धोखा:प्रॉपर्टी डीलर ने 22.50 लाख रुपए लेकर कराया फर्जी बैनामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
सेना के जवान से जमीन के नाम पर धोखा:प्रॉपर्टी डीलर ने 22.50 लाख रुपए लेकर कराया फर्जी बैनामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज। के करछना में एक प्रॉपर्टी डीलर ने सेना के जवान को जमीन के नाम पर 22.50 लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीनगर में तैनात सेना के जवान अमित कुमार यादव छुट्टी पर अपने गांव वीरपुर आए थे। इस दौरान करछना के गधियाव गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजेश कुमार ने उन्हें मवैया लवायन में एक प्लॉट दिखाया। प्लॉट की कीमत 22.50 लाख रुपए थी और इसकी मालकिन कोरांव तहसील की सुलेखा केसरवानी थीं। राजेश कुमार ने अमित और उनके साले मनीष कुमार से चेक और नगद राशि अपने खाते में जमा करा ली। जब अमित की छुट्टी खत्म होकर वे श्रीनगर लौट गए, तब राजेश ने एक नई चाल चली। उसने 4 और 11 मार्च को अमित की पत्नी रंजना यादव और मनीष कुमार के नाम पर फर्जी बैनामा करा दिया। इसके लिए उसने असली विक्रेता की जगह किसी दूसरी महिला को खड़ा कर दिया। जब रंजना यादव को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। करछना क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है। यहां लंबे समय से रजिस्ट्री कार्यालय में जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री का खेल चल रहा है। कई जालसाज पहले भी जेल जा चुके हैं, लेकिन फिर भी यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
