कलाकारों ने लघु नाटक के जरिए महिलाओं को किया जागरूक
1 min read
कलाकारों ने लघु नाटक के जरिए महिलाओं को किया जागरूक
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता शिवेंद्र त्रिपाठी शंकरगढ़ थाना प्रयागराज
प्रयागराज। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वरूप रानी अस्पताल स्थित नर्सिंग स्कूल की ओर से प्रसूति विभाग के वार्ड नंबर चार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने लघु नाटक प्रस्तुत कर सुरक्षित प्रसव और जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। छात्रों ने पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों की बीमारियों के बारे में जानकारी दी। अर्पित और खुशी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कलाकारों में कोमल यादव, रुचि, निशा भारती, निशा भारती, आकांक्षा जैन, अंजलि, सुप्रिया शामिल रहीं। शिक्षिका वंदना, प्रीती और एंजिलिना मैसी ने विचार व्यक्त किए।