जय जय श्री राम से गुंजा पुर मण्डल
1 min read
जय जय श्री राम से गुंजा पुर मण्डल
निकाली गई शोभायात्रा जारी बाजार में
Ani भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
कौंधियारा मंडल के बहुत ही भव्य दिव्य
श्री राम शोभा यात्रा जारी बाजार में भगवान श्री राम की कृपा से क्षेत्र के सारे सनातनी बंधु माताएं एवं जितने भी सनातनी राम भक्त थे सारे लोगों ने पहुंचकर उनके श्री चरणों में आरती की और शोभायात्रा में सम्मिलित हुए जगह-जगह से आए हुए लोग श्री राम के नाम का जय श्री राम के घोष से पूरा मंडल गूंज उठा इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद केसरवानी जी, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रजापति जी, गजेंद्र पाण्डेय जी विपिन जी, वीरेन जायसवाल जी, सुभाष जी ,राम कैलाश पाण्डेय जी, रामसखा अग्रहरि जी सुधाकर पाण्डेय, यमुना पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सारे लोग सम्मिलित हुए और
पुजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ