महाकुंभ के लिए बना यात्री शेड अब पार्किंग स्थल जैसा:छिवकी जंक्शन पर रेलवे कर्मचारी खड़े कर रहे अपनी गाड़ियां, यात्रियों को हो रही परेशानी
1 min read
महाकुंभ के लिए बना यात्री शेड अब पार्किंग स्थल जैसा:छिवकी जंक्शन पर रेलवे कर्मचारी खड़े कर रहे अपनी गाड़ियां, यात्रियों को हो रही परेशानी
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज। के छिवकी रेलवे जंक्शन पर रेलवे विभाग की मनमानी सामने आई है। महाकुंभ के दौरान यात्रियों के लिए बनाए गए शेड को अब वाहन पार्किंग में बदल दिया गया है। यह यात्री निवास करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया था। महाकुंभ के दौरान हजारों यात्री यहां विश्राम करते थे। अब इसी जगह रेलवे के विभागीय कर्मचारी अपनी गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। इस कार्रवाई से एक और समस्या खड़ी हो गई है। यात्री शेड के सामने ही एक कंपनी को वाहन स्टैंड का टेंडर दिया गया था। ओम साई सिद्धि कंपनी ने 3 करोड़ 11 लाख 76 हजार रुपए में 5 साल के लिए यह टेंडर लिया था। कंपनी ने 25 कर्मचारियों की नियुक्ति की थी। रेलवे कर्मचारियों को 50% छूट के साथ 315 रुपए प्रति वाहन की दर से शुल्क लिया जाता था। यात्री निवास के पार्किंग में बदलने से टेंडर लेने वाली कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं यात्रियों को भी जंक्शन पर रुकने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
