सिकंदरा (बहरिया), प्रयागराज में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों को दण्डित करो – माकपा
1 min read
सिकंदरा (बहरिया), प्रयागराज में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों को दण्डित करो – माकपा
Ain भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज । सात अप्रैल 2025 को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने दिनांक 6 अप्रैल, दिन रविवार को बहरिया प्रयागराज के सिकंदरा में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने तथा शांति व्यवस्था बिगाड़ने की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए दोषियों पर कारवाई की मांग की I
माकपा से जुड़े लोगों ने उक्त घटना की जांच करके दोषियों को दण्डित करने आदि की मांग को लेकर इलाहाबाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा I 6 अप्रैल को रामनवमी के अवसर कुछ अराजक तत्वों द्वारा गाजी मिया की दरगाह पर भगवा झंडा लहरा कर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का काम किया है I माकपा इस घटना की कड़ी निन्दा करती है तथा इस घटना में शामिल भाजपा कार्यकर्ता मनेन्द्र प्रताप सिंह और अन्य पर कारवाई करने एवं गिरफ्तार करने की मांग करती है I
प्रयागराज में सालार मसूद गाजी उर्फ गाजी मियां की काफी पुरानी मजार है। कल 6/4/25 को भाजपा के कार्यकर्ताओं का एक समूह राजा सुहेलदेव के पक्ष में नारे लगाते आया तथा सिकंदरा बाजार, तहसील फूलपुर, प्रयागराज की मजार पर चढ़कर इत्मीनान से भगवा फहराया जबकि सिकंदरा में पुलिस चौकी व तीन किमी पर बहरिया थाना है। पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। चंद लोंगो के एक ग्रुप ने यह कार्य किया। सिकंदरा में घनी मुस्लिम आबादी है किन्तु उन्होंने शांति और सद्भावना को बनाने में मदद की है।
लेकिन मनेन्द्र प्रताप सिंह लगातार फेसबुक, सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान बाजी करके माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैंI सिकंदरा के गाजी मियां की दरगाह पर पिछले 23 मार्च से विवाद शुरू हुआ है I पुलिस प्रशासन को जिस ढंग से चुस्त दुरुस्त रहकर माहौल बिगड़ने से बचाना चाहिए था उसमें लापरवाही है I इस घटना में पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है I इसकी जांच होनी चाहिए तथा दोषी लोगों पर कारवाई की जाए I माकपा ने मांग किया है कि सिकंदरा बहरिया (प्रयागराज) में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले मनेन्द्र प्रताप सिंह एवं अन्य पर कारवाई करके दण्डित किया जाय, जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम किया जाय, इस घटना में पुलिस की संदिग्ध भूमिका की जांच करके,दोषियों पर कार्रवाई की जाय I ज्ञापन सौपने के दौरान माकपा के वरिष्ठ साथी हरिश्चंद्र द्विवेदी, गायत्री गांगुली, माकपा सिटी ब्रांच के सचिव अजीत बहादुर, जे बी यादव, आशुतोष सिंह, सूर्य प्रकाश, आशीष पाल एडवोकेट, रंजीत एडवोकेट, कमलेश एडवोकेट, राधेश्याम द्विवेदी एडवोकेट, विकास स्वरूप आदि मौजूद रहे I