डा.भीम राव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर विधायक जै किशन साहू ने नैसारा गांव में उनकी मूर्ति का अनावरण किया

डा.भीम राव अम्बेडकर के जयंती के अवसर पर विधायक जै किशन साहू ने नैसारा गांव में उनकी मूर्ति का अनावरण किया
ग़ाज़ीपुर।देवकली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा नैसारा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वी जयंती पर सोमवार को शाम में उनकी मूर्ति का अनावरण सपा के सदर विधायक जै किशन साहू ने किया । विधायक श्री साहू ने संबोधित करते हुए कहा डॉ.भीम राव अम्बेडकर ने अपनी काबिलियत के बदौलत देश संविधान बनाया ।इसके साथ ही उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों की चर्चा की।इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गोपाल सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र यादव सत्या, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव, अशोक यादव ,जगदीश राम, ओमप्रकाश भारती, पंकज भारती ,संदीप भारती, मुन्नी, विकास यादव ,हरे राम आदि के साथ गांवसभा की जनता उपस्थित थी।कार्यक्रम में आए
वक्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा किए गए समानता, भाईचारा पर आधारित विचार रखे।