बालोतरा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन संपोलिया’’ के तहत आवासीय मकान पर छापामारी, 67.840 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, 65200/- रूपये जब्त।
1 min read
                बालोतरा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन संपोलिया’’ के तहत आवासीय मकान पर छापामारी, 67.840 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, 65200/- रूपये जब्त।
AIN भारत न्यूज (खबर भी असर भी) राजस्थान राज्य ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा जिला पुलिस ने “ऑपरेशन सपोलिया” के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध की प्रभावी कार्यवाही, जसोल पुलिस थाना अंतर्गत बुडिवाडा सरहद के एक रहवासीय मकान में छापामारी कर 67.840 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व मादक पदार्थ बिक्री से अर्जित 65200 रुपए बरामद, मादक पदार्थ तस्कर शंकर लाल फरार।
जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार विकास कुमार महानिरीक्षक पुलिस, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में ग्राहकों व घुमंतू विक्रेताओं को मादक पदार्थ को विक्रय करने तथा भण्डारण करने वाले संदिग्ध ठिकानों का पुलिस द्वारा चिन्हीकरण कर खुदरा व फुटकर विक्रेताओेे के अड्डों एवं संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर मादक पदार्थों की बरामदगी व मादक द्रव्यों के आपूर्तिकर्ता सूत्रधारों एवं सरगनाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान ‘‘ऑपरेशन संपोलिया’’ के तहत गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं सुशील मान वृताधिकारी बालोतरा के निकटतम सुपरवीजन में बालोतरा जिला स्पेशल टीम प्रभारी इमरान खां उनि. एवं चन्द्रसिंह थानाधिकारी जसोल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सरहद बुड़ीवाड़ा में एक रहवासीय मकान से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 67.840 किलोग्राम एवं अवैध मादक पदार्थ बिक्री से अर्जित 65200/- रूपये बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
कार्यवाही पुलिसः- सरहद बुडिवाड़ा में शंकरलाल पुत्र सांवलाराम जाति देवासी निवासी बुडिवाड़ा के रहवासीय घर में अवैध डोडा-पोस्त विक्रय करने की सूचना मिलने पर जिला स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी इमरान खां एवं जसोल थानाधिकारी चन्द्रसिंह मय पुलिस टीम द्वारा सरहद बुडिवाडा में आरोपी शंकरलाल के रहवासीय घर की घेराबंदी कर दबिश के दौरान नियमानुसार तलाशी लेने पर रहवासीय घर से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 67.840 किलोग्राम, अवैध मादक पदार्थ बिक्री से अर्जित किये 65200/- रूपये, मादक पदार्थ के तोलने में उपयोग में लेने वाला इलेक्ट्रोनिक कांटा व मादक पदार्थ पैकिंग करने में उपयोग में लेने वाली काले रंग की प्लास्टिक की थैलियों का एक कट्टा जब्त कर मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा अन्वेषण शुरू किया गया। फरार अभियुक्त शंकरलाल की सरगर्मी से पुलिस द्वारा तलाश जारी है।
