प्रयागराज में जुमे की नमाज पर अलर्ट है पुलिस:नमाज के बाद वक्फ बिल पर विरोध, जश्न को लेकर विशेष सतर्कता
1 min read
                प्रयागराज में जुमे की नमाज पर अलर्ट है पुलिस:नमाज के बाद वक्फ बिल पर विरोध, जश्न को लेकर विशेष सतर्कता
AiN भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्ट विद्यासागर द्विवेदी प्रयागराज
प्रयागराज। वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में अपनी अपनी राय कायम है। कई जगह जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसे लेकर पुलिस खासा अलर्ट है। वक्फ कानून को लेकर प्रयागराज में जुमे की नमाज के दौरान विरोध प्रदर्शन न हो जाए इसे लेकर पुलिस अलर्ट है। खासकर पुराने शहर में पुलिस की निगरानी है। सुप्रीम कोर्ट मेंं सुनवाई के बाद जिस प्रकार से प्रयागराज में कांग्रेसियों ने जश्न मनाने का वीडियो जारी किया, इसे लेकर पुलिस के कान खड़े हुए हैं। विरोध के साथ ही जश्न मनाने को लेकर जुमे की नमज के दौरान सड़क पर हंगामा न हो इसे लेकर पुलिस खास तौर पर चौकसी बरत रही है। चौक जामा मस्जिद के अलावा करेली, अटाला, रसूलपुर, अकबरपुर, बहादुरगंज, दरियाबाद, खुल्दाबाद, नखासकोहना, नूरुल्ला रोड, चकिया, सेंवई मंडी, रानीमंडी आदि इलाकों में मस्जिदों के आसपास पुलिस ने गश्त की है। डीसीपी सिटी ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि वह निगरानी बरतें।
