खेत पर जबरन कब्जा और धमकी के खिलाफ महिला ने की शिकायत।
1 min read
खेत पर जबरन कब्जा और धमकी के खिलाफ महिला ने की शिकायत।
महराजगंज- जनपद के कोल्हुई थानाक्षेत्र के ग्राम सभा करैला अजगरहा निवासिनी इन्द्रावती देवी ने थाना स्थानीय पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है!
मामला बीते 23 जून 2022 का है जब इन्द्रावती देवी के पट्टीदार भोला और गुड्डू पुत्र राम आसरे प्रार्थिनी के घर आकर गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे!
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला दो पट्टीदार के बीच का है जिसमें इन्द्रावती देवी की जमीन पर इनके ही पट्टीदार के द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है और वो लोग दबंगई के बल पर अपना मालिकाना हक जता रहे हैं और प्रार्थिनी को अक्सर गालीगलौज करते हुए प्रताड़ना देते हुए धमकी देते हैं कि जिस प्रकार से तुम्हारे पति और पुत्र की हमने हत्या कर दी उसी प्रकार तुम्हारी भी हत्या कर देंगे!
इस सन्दर्भ में जब कोल्हुई थाने के प्रभारी निरीक्षक से जानकारी प्राप्त की गयी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है कल समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलाया गया है और विधि संगत उचित कार्यवाही की जायेगी!