प्रतिदिन शाम को अस्पताल का निरीक्षण करें CMS:प्रदेश के DG हेल्थ ने बेली और काल्विन अस्पताल का किया निरीक्षण, खामियों को सही करने का आदेश
1 min read
                प्रतिदिन शाम को अस्पताल का निरीक्षण करें CMS:प्रदेश के DG हेल्थ ने बेली और काल्विन अस्पताल का किया निरीक्षण, खामियों को सही करने का आदेश
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। प्रदेश के DG हेल्थ डॉ. रतन पाल सिंह आज मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे थे। यहां वह तेज बहादुर सप्रू (बेली) और मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन) का निरीक्षण करने भी पहुंचे। विशेष रूप से वह फायर सेफ्टी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, PICU आदि का निरीक्षण किए। उन्होंने कहा, फायर सेफ्टी को लेकर किसी तरह की लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा, CMS प्रतिदिन शाम को अस्पताल का निरीक्षण करने निकलें।-+दवा स्टॉक अस्पताल के बाहर बनाएं–इसके पहले डीजी हेल्थ ने सिविल लाइंस स्थित अपर निदेशक कार्यालय में मंडल के सभी जिलों के सीएमओ, सीएमएस के साथ बैठक किए। उन्होंने कहा, अस्पतालों में यदि दवा स्टॉक अस्पताल के अंदर है तो उसे बाहर शिफ्ट करें। हीटवेव का खतरा बढ़ रहा है इसलिए इसकी व्यवस्था की जाए। पर्याप्त दवाईयां व ओआरएस उपलब्ध कराएं। अस्पतालों में यदि लकड़ी के आलमारी रखे गए हों तो उसे तत्काल हटवाया जाए। इस दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा, एनएचएम के मंडलीय प्रबंधक निदेशक हरित सक्सेना आदि मौजूद रहे।
