खेत में रोजगार के लिए लगाई गई लौकी और लिफ्ट्स का पौधा उखाड़कर फेंक देते हैं विरोधी।
1 min read
खेत में रोजगार के लिए लगाई गई लौकी और लिफ्ट्स का पौधा उखाड़कर फेंक देते हैं विरोधी।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज यमुना नगर थाना घूरपुर अंतर्गत ग्राम सभा बोगी में पंकज कुशवाहा पुत्र राम प्रकाश कुशवाहा का परिवार के ही लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जों न्यायालय अपर आयुक्त प्रशासन मण्डल प्रयागराज जनपद प्रयागराज तहसील करछना वाद संख्या 2024/2024 कम्प्यूटरी वाद संख्या 202402000002024 विनोद कुमार आदि बनाम बाबूराम आदि अंतर्गत धारा 207 अधिनियम उत्तर प्रदेश राजस्व साहिंता 2006 का वाद दाखिल जो नियत तिथि 10/04/2025 को हैं भुक्तभोगी ने कहा कि हम अपने हिस्से की जमीन पर जिविका के लिए लिफ्ट्स और लौकी का पौधा लगाया था जों की विपक्षी बाबूराम के पुत्र मिश्री लाल कुशवाहा, पत्नी सरिता देवी, और बाबूराम के पुत्र राजेश कुशवाह पत्नी राधा कुशवाहा और इन लोगों की माता आदि लोगों ने लिफ्ट्स का पेड़ और लौकी का पौधा उखाड़कर फेंक दिया और यही भर नहीं जब भी खेत में जब भी कोई चिज़ लगाया जाता हैं तो उक्त लोगों द्वारा उखाड़कर फेंक दिया जाता हैं। पीड़िता का आरोप है कि यह लोग हमें और हमारे परिवार को धमकी देते रहते हैं कि फर्जी मुकदमा में या किसी घटना में फंसा सकते हैं हमारे हमारे परिवार के साथ किसी तरह की घटना होती है तो उसके जिम्मेदार बाबूराम कुशवाहा, मिश्रीलाल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा जिम्मेदार होंगे शासन प्रशासन से अनुरोध है कि हम लोगों के साथ न्याय हो हमारे परिवार की सुरक्षा हो जिसकी शिकायत लिखित घूरपुर थाने में हम लोगों ने दी है