जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अभद्र भाषा बोलने वाले आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज
1 min read
                जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अभद्र भाषा बोलने वाले आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज
Ain भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज यमुनानगर (बारा)
क्षेत्र स्थित एक गांव में विगत 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के दिनेश राठौर ने कहा कि दलित समाज को ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया समाज के लोगों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है, लेकिन हम लोग केवल सम्मान ही करते रह गए और इन लोगों ने दलित समाज को खुशहाल देखना नहीं चाहा। यदि मेरा वश चले, तो ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया समाज के लोगों का पैर काट दूं। इसके अलावा अन्य अभद्र भाषाओं का प्रयोग करने सम्बन्धी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।जिससे क्षेत्र के ब्राह्मण, ठाकुर और व्यापार मण्डल के लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हुआ। सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने से पहले ही क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में कई पत्रकार साथियों द्वारा घूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह को ज्ञापन देकर उपरोक्त आरोपी दिनेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की, और कहा कि यदि जल्द से जल्द उपरोक्त दिनेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं होती, तो सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने की संभावना जताई जाती है। ज्ञापन सौंपने वालों में विनीत द्विवेदी, राजू द्विवेदी विजय शुक्ला, रजनीश ओझा, सतीश द्विवेदी, संजीत उपाध्याय, अंकित द्विवेदी, लाल साहब द्विवेदी, मयंक त्रिपाठी सहित क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज के कई पत्रकार उपस्थित रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक घूरपुर दिनेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से आरोपी दिनेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
