डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का प्रयागराज दौरा रद्द: आतंकी हमले के मद्देनजर कार्यक्रम कैंसिल, यूथ फार वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम में आना था
1 min read
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का प्रयागराज दौरा रद्द: आतंकी हमले के मद्देनजर कार्यक्रम कैंसिल, यूथ फार वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम में आना था
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का प्रयागराज दौरा कैंसिल हो गया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश भर में आक्रोश है। ऐसे में मंत्रियों ने अपने सरकारी कार्यक्रम शहर के दौरों को अचानक से निरस्त कर दिया। डिप्टी सीएम को बुधवार को प्रयागराज आना था। उन्हें शहर के करेलाबाद स्थित ठाकुर हर नारायण सिंह कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित यूथ फार वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम में शामिल होना था। भाजपा की ओर से इस कार्यक्रम की बड़ी तैयारी थी। कई दिनोंं से इसे लेकर प्रचार किया जा रहा था। डिप्पी सीएम के लिए प्रोटोकाल भी जारी हो गया था। आतंकी हमले के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। भाजपा नेताओं का कहना है कि यूथ फार वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम प्रयागराज में आगे की तारीख पर किया जाएगा।–हवन-यज्ञ, जलाएंगे पुतला– पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश भर में आक्रोश है। वहीं साधु संत समाज भी आतंकवाद के खिलाफ तरह तरह के अनुष्ठान कर रहे हैं। श्रृंगवेरपुर धाम में सुबह से ही मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन चल रहा है और आहूति दी जा रही है। शाम 5 बजे मुट्ठीगंज छोटे चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा।