बार-बार मना करने के बावजूद जबरन ऊपर ले गए घोड़े वाले
1 min read
Oplus_131072
बार-बार मना करने के बावजूद जबरन ऊपर ले गए घोड़े वाले
तमाशा देख रहे थे कश्मीर पुलिस के जवान’
मृतक शुभम की पत्नी ऐशान्या ने घोड़े वाले से कहा कि वे लोग थक गए हैं और इससे ऊपर नहीं जाना चाहते।
इसके बावजूद घोड़े वाले ने रुकना जरूरी नहीं समझा और कहा ऊपर तक तो चलना पड़ेगा।
शुभम ने ये भी कहा कि चाहे तो पूरे पैसे ले लो पर हमें नीचे लेकर चलो, फिर भी घोड़े वाले ने उनकी बात नहीं मानी।
जब गोलियाँ चलने लगीं तो लोग इधर उधर भाग रहे थे।
उस दौरान वहाँ पर तीन स्थानीय पुलिस कर्मी खड़े दिखाई पड़े थे।
लेकिन उन्होंने किसी तरह की मदद नहीं की, लोग चिल्ला रहे थे कि उन्हें सुरक्षा दीजिए, कैंप तक ले चलिए लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।”
मृतक शुभम की पत्नी ऐशान्या
