October 24, 2025 08:21:05

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सनातन संस्था की ओर से ”आनंदमय जीवन के लिए साधना’’ विषय पर प्रवचन !

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

दिनांक : 28.04.2025

सनातन संस्था की ओर से ”आनंदमय जीवन के लिए साधना’’ विषय पर प्रवचन !

साधना और धर्माचरण आज के काल की आवश्यकता ! – श्रीमती प्राची जुवेकर, सनातन संस्था

प्रयागराज – यहां के बीबीएस इंटर कॉलेज में सनातन संस्था द्वारा “आनंदमय जीवन हेतु साधना” विषय पर सार्वजनिक प्रवचन का आयोजन किया गया । इस प्रवचन में जिज्ञासुओं को साधना के विषय में जानकारी देते हुए सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर ने बताया कि कलियुग के इस काल में हर मनुष्य विविध प्रकार के दुखों से पीड़ित है । इन दुखों से बचने के लिए सुबह से रात तक वह असफल प्रयास करता रहता है । अपने जीवन को आनंदमय बनाने का एकमेव स्थायी समाधान साधना और धर्माचरण ही है । कलियुग में नामजप ही साधना है । पूर्वज कष्टों को दूर करने के लिए ॥ श्री गुरुदेव दत्त ॥ यह नामजप उपयुक्त है । इसके साथ ही अपने कुलदेवता का नामजप ॥ श्री कुलदेवतायै नमः ॥ यह नामजप करना चाहिए । विषय सुनकर सभी को बहुत अच्छा लगा और सभी ने साधना आरंभ करने की तैयारी भी दिखायी ।

आपकी विश्‍वासी,
प्राची जुवेकर
सनातन संस्था
संपर्क -7985753094

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें