धरवा ग्राम में अचानक मड़ई में आग लग जाने से तीन मड़ई जल कर राख,हजारों का नुकसान
1 min read
                धरवा ग्राम में अचानक मड़ई में आग लग जाने से तीन मड़ई जल कर राख,हजारों का नुकसान
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज थाना अंतर्गत ग्राम धरवा अमर शेषनाथ इडेन गैस एजेंसी के पीछे बसे एक पुरवे में करीब तीन बजे अचानक मड़ई में आग लग जाने से हजारों रुपए का सामान जल कर राख हो जाने का समाचार मिला है।
धीरे —धीरे तीन मड़ई में आग लग गई थी जिसे पास पड़ोस के लोग पानी से आग बुझाने का प्रयास कर काबू पा लिया गया था। गृहस्वामी डगरन बिंद ने बताया कि हम खेत में गए हुए थे घर की महिलाएं और बच्चे दूसरे घर में थे तब तक एक मड़ई में आग लग गई फिर उससे सट कर दो और मड़ई जल कर राख हो गई।मड़ई में गृहस्थी का सामान ,गेहूं और भूंसा आदि रक्खा हुआ था जो जल कर राख हो गया।आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका जबकि विद्युत आपूर्ति ठप थी।समाचार लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा था।
