सनातन संस्था की ओर से ”आनंदमय जीवन के लिए साधना’’ विषय पर प्रवचन !
1 min read
दिनांक : 28.04.2025
सनातन संस्था की ओर से ”आनंदमय जीवन के लिए साधना’’ विषय पर प्रवचन !
साधना और धर्माचरण आज के काल की आवश्यकता ! – श्रीमती प्राची जुवेकर, सनातन संस्था
प्रयागराज – यहां के बीबीएस इंटर कॉलेज में सनातन संस्था द्वारा “आनंदमय जीवन हेतु साधना” विषय पर सार्वजनिक प्रवचन का आयोजन किया गया । इस प्रवचन में जिज्ञासुओं को साधना के विषय में जानकारी देते हुए सनातन संस्था की श्रीमती प्राची जुवेकर ने बताया कि कलियुग के इस काल में हर मनुष्य विविध प्रकार के दुखों से पीड़ित है । इन दुखों से बचने के लिए सुबह से रात तक वह असफल प्रयास करता रहता है । अपने जीवन को आनंदमय बनाने का एकमेव स्थायी समाधान साधना और धर्माचरण ही है । कलियुग में नामजप ही साधना है । पूर्वज कष्टों को दूर करने के लिए ॥ श्री गुरुदेव दत्त ॥ यह नामजप उपयुक्त है । इसके साथ ही अपने कुलदेवता का नामजप ॥ श्री कुलदेवतायै नमः ॥ यह नामजप करना चाहिए । विषय सुनकर सभी को बहुत अच्छा लगा और सभी ने साधना आरंभ करने की तैयारी भी दिखायी ।
आपकी विश्वासी,
प्राची जुवेकर
सनातन संस्था
संपर्क -7985753094
