पत्नी पर खौलता पानी डाला, पिटाई की:36 घंटे चलता रहा समझौता, मायके वालों ने दर्ज कराया केस
1 min read
पत्नी पर खौलता पानी डाला, पिटाई की:36 घंटे चलता रहा समझौता, मायके वालों ने दर्ज कराया केस
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। के अतरौरा गांव में एक महिला के साथ हुई हिंसा का मामला सामने आया है। सितारा देवी नाम की महिला पर 30 अप्रैल की सुबह गांव की ही एक महिला और उसकी बेटी ने खौलता पानी डाल दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने बैट और बर्तन से महिला की पिटाई भी की। घटना के बाद सितारा देवी गंभीर रूप से झुलस गईं और बेहोश हो गईं। इस दौरान कुर्मी समाज के कुछ लोग पीड़िता के पति से समझौता कराने में जुटे रहे। जब सितारा के मायके वालों को फूलपुर के रैनी गांव में इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत अतरौरा पहुंचे। मायके वालों ने समाज के लोगों का विरोध किया और घटना के 36 घंटे बाद उतरांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने तत्काल मामला दर्ज कर सितारा को स्वरूप रानी अस्पताल भेजा, जहां वह इलाज के लिए भर्ती हैं। पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापेमारी की, लेकिन देर से सूचना मिलने के कारण वे फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस के पकड़ से आरोपी बाहर है। अभी तक मुकदमे में नाम जद लोगों को पुलिस नहीं पकड़ सकी।