ओवरलोड हाईवा डिवाइडर पर चढ़ा:नैनी में बिजली के पोल टूटे, मिर्जापुर हाईवे पर लगा जाम
1 min read
ओवरलोड हाईवा डिवाइडर पर चढ़ा:नैनी में बिजली के पोल टूटे, मिर्जापुर हाईवे पर लगा जाम
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। के यमुनापार स्थित नैनी में एरीवा कंपनी के सामने सोमवार की देर रात एक बड़ी दुर्घटना हुई। गिट्टी से भरा एक ओवरलोड हाईवा बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। दुर्घटना में डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे टूट गए। हाईवा का ईंधन टैंक भी फट गया, जिससे सड़क पर ईंधन फैल गया। हाईवा डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा पहुंचा। घटना के बाद मिर्जापुर हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। दोपहर तक हाईवा को हटाया नहीं जा सका, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यमुनापार क्षेत्र में मिट्टी, बालू और गिट्टी का अवैध कारोबार चल रहा है।