तालाब में मछलियों की मौत का मामला, नहीं हुई कार्रवाई
1 min read
तालाब में मछलियों की मौत का मामला, नहीं हुई कार्रवाई
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। के करछना में एक तालाब में विषैला पदार्थ डालने से सभी मछलियां मर गईं। पट्टाधारक राम जी गौड़ ने थाने और मत्स्य विभाग में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना करछना थाना क्षेत्र के खाईं गांव की है। ग्राम सभा के तालाब का पट्टा अनिल शर्मा की मदद से राम जी गौड़ को मिला था। उन्होंने हाल ही में मछली पालन शुरू किया था। दो दिन पहले किसी ने तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया। इससे छोटी-बड़ी सभी मछलियां मर गईं। ग्रामीणों ने तालाब के अंदर और बाहर मृत मछलियां देखीं। राम जी को सूचना दी। राम जी ने करछना थाने में लिखित शिकायत की। पुलिस ने उन्हें मत्स्य विभाग भेज दिया। मत्स्य विभाग में शिकायत की तो वहां से उन्हें थाने भेज दिया गया। मत्स्य विभाग की इंस्पेक्टर सुषमा सिंह ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। जिला कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि मछलियों की मौत की जांच उनका काम नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं, फिर तालाब के पानी का सैंपल लेकर लखनऊ जाएं। तीन दिन बीत जाने के बाद भी न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई जांच शुरू हुई। पट्टाधारक राम जी गौड़ नुकसान की भरपाई के लिए परेशान हैं।