प्रयागराज में 18 साल का छात्र लापता:परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, पुलिस कर रही तलाश
1 min read
प्रयागराज में 18 साल का छात्र लापता:परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, पुलिस कर रही तलाश
Ain भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्ट विद्यासागर द्विवेदी प्रयागराज
प्रयागराज। के नैनी थाना क्षेत्र से एक 18 वर्षीय छात्र राहुल शुक्रवार दोपहर को लापता हो गया। वह मामा भांजा तालाब के पास परिवार के साथ रहता है। सीसीटीवी फुटेज में वह अकेले जाता हुआ दिखाई दिया। परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की। कहीं पता नहीं चलने पर थाना पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने लापता छात्र की फोटो और करीबी रिश्तेदारों के नंबर लेकर जांच शुरू कर दी है।परिजनों ने डीसीपी यमुनानगर से मुलाकात की। उन्होंने राहुल की जल्द बरामदगी की मांग की। डीसीपी ने छात्र की जल्द वापसी का भरोसा दिया है। पुलिस के अनुसार राहुल की तलाश जारी है।