September 17, 2025 02:39:25

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ग़ाज़ीपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर दिगवंत पत्रकारों के स्वजनों एवं सौ से अधिक वर्तमान पत्रकारों को सम्मानित किया गया 

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

ग़ाज़ीपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर दिगवंत पत्रकारों के स्वजनों एवं सौ से अधिक वर्तमान पत्रकारों को सम्मानित किया गया

 

रिपोर्टर Ain एम.खालिद

 

गाज़ीपुर।गाज़ीपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में बृहद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शहर के प्रतिष्ठित होटल दी ग्रैंड पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह के तहत गाज़ीपुर जिले के दिवंगत आठ पत्रकारों के स्वजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के सौ से भी ज्यादा पत्रकारों को इस कार्यक्रम में गाज़ीपुर प्रेस क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी डा. ईरज राजा एवं पूर्व मंत्री विजय मिश्रा रहे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी एवं सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेश डॉ सानंद सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख शशिपाल सिंह घूरा, प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद राय एवं जिला सूचनाधिकार राकेश कुमार मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वय ने मां सरस्वती के प्रतिमा चित्र के समक्ष दीप पज्वलन करके किया। इसके बाद प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की तरफ से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दिवंगत पत्रकार स्व विजय कुमार मधुरेश के पुत्र आकाश कुमार, स्व आरसी खरवार के पुत्र भागवत खरवार, स्व गुलाब राय की पत्नी नीलम राय एवं पुत्र अजीत राय, स्व राजेश मिश्रा के भाई अमितेश मिश्रा, स्व दिलीप सिंह के पुत्र विवेक सिंह, स्व राजरूप शुक्ला के पुत्र आलोक शुक्ला, स्व राजेश खरवार की पत्नी आशा देवी एवं पुत्री उन्नति, स्व कार्तिक कुमार चटर्जी दादा की पत्नी श्यामली चटर्जी को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इसी दौरान सौ से अधिक पत्रकारों को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के सामने अनेक चुनौतियां आती है, इसके बावजूद पत्रकार अपने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करता है। जिसकी वजह से समाज के सभी वर्गों में उसका सम्मान बना रहता है। उन्होंने कहा कि गाज़ीपुर के तमाम पत्रकारों ने प्रदेश व देश मे महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया। दिवंगत पत्रकार के स्वजनों को सम्मानित करने वाले कार्य की काफी सराहना किए। अपने पत्रकारिता के दौर को याद करते हुए पत्रकारों के हर सुख- दुःख में खड़े रहने के लिए कहा।

पुलिस कप्तान डॉ ईरज राजा ने पत्रकारिता गाज़ीपुर के पत्रकारों की सकारात्मकता की काफी सराहना किया। क्लब द्वारा आयोजित बड़े कार्यक्रम की तारीफ करते हुए पत्रकारिता से व्यक्तिगत मिलने वाले सहयोग के बारे में बताया। पूर्व में नियुक्त जिले में क्वार्डल मर्डर के खुलासे में पत्रकारों से मिले सहयोग की विस्तार पूर्वक बताया।

विशिष्ट अतिथि डॉ सानंद सिंह ने उदंड मार्तंड की स्थापना से उत्तर प्रदेश को जोड़ते हुए समाज में पत्रकार और पत्रकारिता के महत्व को दर्शाया। दिवंगत पत्रकारों के स्वजनों को सम्मानित करने से भाव विभोर डॉ सानंद सिंह ने इसे अतुलनीय बताया। साथ ही कहा कि सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज पत्रकारों के स्वागत में हमेशा खड़ा है, जहां शिक्षा से संबंधित हर मदद मिलेगी। वक्ताओं के क्रम में अमितेश सिंह, रविंद्र श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह बीनू, अविनाश प्रधान, फूलचंद सिंह, आनंदी त्रिपाठी, गोपाल यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, वसीम आदि पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर एनाउद्दीन खां, कमल किशोर, पवन मिश्रा, अखिलेश यादव, अविनाश सिंह, प्रदीप दुबे, इकरार खां, धर्मेंद्र सिंह, अशोक मौर्या, दयाशंकर राय, शैलेन्द्र चौधरी, चंद्रमौलि पांडेय, शाहनवाज अंसारी, अभिषेक सिंह, प्रभाकर सिंह, मनीष सिंह, प्रवीण राय, अंकुर शुक्ला, विनोद पांडेय, अभिनव चतुर्वेदी, वेदु, अजय राय बबलू, संजय कुशवाहा, मुकेश उपाध्याय, आरएन राय, अरुण यादव, रजत, सोनू, संजीव, सोनू तिवारी, श्री राम राय कमलेश, एम.खालिद आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन क्लब के महासचिव कृपा कृष्ण केके ने किया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें