बिजली विभाग द्वारा नंदगंज में ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बॉक्स लगाया गया
1 min read
बिजली विभाग द्वारा नंदगंज में ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बॉक्स लगाया गया
रिपोर्टर Ain
ग़ाज़ीपुर।नन्दगंज बाजार में जगह जगह लगे ट्रांसफार्मर पर शुक्रवार को बिजली निगम के कर्मियों ने फ्यूज बॉक्स लगाया । जिससे ओवर लोड में ट्रांसफार्मर न जल सके । अवर अभियंता गजानन चौधरी ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बॉक्स लगने से ओवर लोड , केबिल शार्ट होने से ट्रांसफार्मर के जलने की संभावना कम रहती है । इस भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक हो जाता है जिससे ट्रांसफार्मर जल जाता है । फ्यूज बॉक्स के लगने से ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने पर फ्यूज उड़ जाएगा । क्षेत्र के सभी छोटे /बड़े ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बॉक्स लगाया जायेगा ।