दो वर्षों का आय व्यय संबंधित साक्ष्य सहित मांगा गया सम्पूर्ण हिसाब,आर.टी.आई. एवं सामाजिक कार्यकर्ता – राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
1 min read
जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ के दो वर्षों का आय व्यय संबंधित साक्ष्य सहित मांगा गया सम्पूर्ण हिसाब- आर.टी.आई. एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
प्रतापगढ़ । क्षेत्र की समस्त सम्मानित जनता, सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को सम्बोधित करते हुये राजीव नयन मिश्र एडवोकेट वार्ड नं01 पूरे तोरई नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ ने बताया कि नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में वित्तीय वर्ष 2023-24 और वित्तीय 2024-25 में नियमानुसार कार्य न कराये जाने कारण जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के माध्यम से वित्तीय 2023-24 का हिसाब राज्य सूचना आयोग के माध्यम से नगर विकास विभाग लखनऊ ने धारा 6(3) के अन्तर्गत अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह द्वारा जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से अतिमहत्वपूर्ण नोटिस दिनांक 10.06.2025 को आनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 का हिसाब नगर विकास विभाग लखनऊ ने धारा 6(3) के अन्तर्गत अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह द्वारा जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से दिनांक 03.06.2025 को आनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ को समयावधि के अन्दर हिसाब देना होगा। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में विकास के लिये आये धन का सदुपयोग हो नियमानुसार पारदर्शी तरीके से कार्य कराये जाय। जनहित के कार्यो में सभी नि:स्वार्थ भागीदार बनें तभी हम एक अच्छे समाज की परिकल्पना कर सकते हैं। परिवर्तन की सोच और नि:स्वार्थ भागीदारी से ही समाज का विकास होगा।