बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने शंकरगढ़ व जसरा में किया बीज वितरण, सैकड़ों किसानों को मिला लाभ
1 min read
बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने शंकरगढ़ व जसरा में किया बीज वितरण, सैकड़ों किसानों को मिला लाभ
AiN भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्टर विद्यासागर द्विवेदी प्रयागराज
बारा प्रयागराज। विधानसभा क्षेत्र बारा के विधायक डॉ. वाचस्पति ने मंगलवार को शंकरगढ़ स्थित राजकीय बीज भंडार में किसानों के बीच मुफ्त बीज का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने खरीफ फसलों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी।
खरीफ सीजन की शुरुआत के मद्देनज़र सरकार द्वारा धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, मूंग, उड़द, तिल व सोयाबीन जैसी फसलों के लिए बीज वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खंड शंकरगढ़ क्षेत्र के 100 किसानों व विकास खंड जसरा के आस पास के कुल 110 किसानों को उन्नत किस्म के बीज वितरित किए गए।
विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पबद्ध है और बीज वितरण योजना उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे समय पर बुवाई करें और कृषि विभाग के वैज्ञानिकों के सुझावों के अनुसार आधुनिक तकनीकों का प्रयोग करें।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि फूल चंद्र पटेल, मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, अखिलेश पटेल, जगत नारायण शुक्ला, दिनेश प्रजापति, संजीव पांडेय, जयवीर सिंह, राहुल बादरी, मनोज द्विवेदी, गौतम सिंह, अवनीश मिश्रा, मुकेश बिंद, अभिषेक, संदीप पटेल, राजकुमार पटेल, कमाल अहमद, कमला द्विवेदी, अनिल l, चंद्रशेखर सहित कृषि विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय किसान व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। किसानों ने बीज वितरण के इस प्रयास के लिए विधायक बारा और प्रशासन का आभार जताया।