जननायक पूर्व प्रधानमंत्री स्व०चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि ग्राम चांडीपुर में मनाई गई
1 min read
जननायक पूर्व प्रधानमंत्री स्व०चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि ग्राम चांडीपुर में मनाई गई
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
गाज़ीपुर।समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय ग्राम चांडीपुर में जननायक युवा तुर्क पदयात्री पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
श्री यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० रविन्द्र मनचंदा व प्रदेश अध्यक्ष मा० अशोक श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सजपा के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि मनाई गई।सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव रामविजय सिंह यादव ने कहा कि जननायक युवा तुर्क पदयात्री सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर जी प्रतिभा के धनी थे ,वह कभी जाति पाती की राजनीति नहीं किया ।वह हमेशा गरीब ,दलित, मजदूर ,दबे कुचलों लोग के साथ खड़े मिलते थे और किसी व्यक्ति के साथ भी कोई मुसीबत होती थी तो वे हमेशा उस व्यक्ति के साथ खड़े हो जाते थे, चाहे संसद भवन के अंदर हो या बाहर वह उनके बुरे समय में साथ देने के लिए बराबर तैयार रहते थे ।संसद के अंदर उनके भाषण को सुनने के लिए लोग शांत होकर सुनते थे अब वह आवाज हमेशा के लिए बंद हो गई । आज भी उनके भाषण की चर्चा लोग करते हुए कहते हैं कि वह बेबाक बोलने वाले प्रखर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे वह अपने प्रखर वक्तव्य के वजह से युवा तुर्क के नाम से जाने जाते थे। वह पूरे राजनीतिक जीवन में बिना कोई पद लिए सीधे प्रधानमंत्री के पद को संभाला और देश उस समय आर्थिक दौर से गुजर रहा था तो वह उबारने का काम किया था ।प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कई सराहनीय काम किया समय कम मिला लेकिन बिना दबाव के सरकार चलाने का काम किया जब उनको लगा कि सरकार चलाने में सहयोगी दल साथ नहीं देंगे तो बिना कहे पद से त्यागपत्र दे दिया। ऐसे थे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर संबोधन करने वालों में लोगों में मुख्य रूप से अजय उपाध्याय, आकाश यादव,बादल कुमार ,अमन कुमार मोनू श्रीवास्तव, संदीप विश्वकर्मा, अंशु कुमार, अखिलेश कुमार,शिवा विश्वकर्मा,आदि लोगों थे। संचालन लक्ष्मण राम बी.डी.सी ने किया ।