(कल)रविवार को नंदगंज में गुरु पूर्णिमा पूजन उत्सव समर्पण कार्यक्रम का आयोजन
1 min read
(कल)रविवार को नंदगंज में गुरु पूर्णिमा पूजन उत्सव समर्पण कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्टर AiN भारत News एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर।खंड-देवकली मंडल बरहपुर अंतर्गत बाजीराव प्रभात शाखा सावित्री बालिका इंटर कॉलेज नंदगंज में आगामी 13जुलाई को समय सांय5 बजे से 7बजे तक दिन रविवार को
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु पूजन समर्पण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी आत्मीय सनातनी बंधु जनों से सादर आग्रह है कि आप सभी इस गुरु शिष्य परंपरा को नित्य निरंतर समर्पण भाव से अपनी श्रद्धा समर्पित कर नियति समय से उपस्थित होकर इस पूजन व समर्पण उत्सव का लाभ प्राप्त करें व इस संघ शाखा उत्सव के सहभागी बन पुण्य लाभ प्राप्त करें।इस आशय की जानकारी
देवकली खंड संघ चालक गुरुचरण जी खंड कार्यवाह-खंड देवकली बाजीराव प्रभात शाखा नंदगंज बरहपुर मंडल ने दी।