September 17, 2025 02:27:00

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

विद्युत कटौती व लो वोल्टेज से जनजीवन बेहाल, उपभोक्ता परेशान

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

विद्युत कटौती व लो वोल्टेज से जनजीवन बेहाल, उपभोक्ता परेशान

थरवई प्रयागराज। गोडवा विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा पौराणिक स्थल पांडेश्वर नाथ धाम पडिला महादेव मंदिर पर इस समय एक माह का सावन मे इस पावन और शुभ पर्व पर भोलेनाथ पर जल अर्पित किया जा रहा है और भक्तों की भीषण भीड उसके आसपास के गांव इन दिनों गंभीर विद्युत संकट से जूझ रहे हैं। बीते लगभग 15 दिनों से यहां अघोषित विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भीषण गर्मी में लोगों को न तो राहत मिल रही है और न ही बिजली से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं मिल पा रही हैं।
स्थानीय विद्युत उपभोक्ता ओ का कहना है कि बिजली का शेड्यूल पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। न तो कटौती की कोई पूर्व सूचना मिलती है और न ही आपूर्ति का समय निश्चित हैं। दिन-रात कभी भी बिजली गायब हो जा रही है और जब आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखे, कूलर, मोटर सबमर्सिबल जैसे जरूरी विद्युत। उपकरण सही से नहीं चल पा रहे हैं। इससे विशेष रूप से इस भीषण गर्मी में। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

मंदिर परिसर में भी संकट
पंडिला स्थित पांडेश्वर नाथ धाम मंदिर, जो कि एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, वहां भी इस समस्या का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। लो वोल्टेज के कारण मंदिर परिसर में लगे पंखे, लाइट और पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी और पानी की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। साफ-सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है क्योंकि सफाई के लिए आवश्यक उपकरण व मशीनें बिजली न होने के कारण बेकार पड़ी हैं।

घरेलू जीवन प्रभावित, शिक्षा और व्यवसाय भी चपेट में

विद्युत संकट के कारण विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई अभिभावकों ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण मोबाइल और लैपटॉप चार्ज नहीं हो पा रहे, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। वहीं, छोटे व्यवसाय जैसे वेल्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें, फोटो स्टूडियो मिठाई की दुकान किराने की दुकान आदि भी इस समस्या से प्रभावित हैं। इन दुकानों में काम बंद होने के कगार पर चुका है, जिससे लोगों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा है।

उपभोक्ताओं की मांग, अविलंब समाधान

स्थानीय उपभोक्ताओं और ग्रामीणों विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी हल नहीं निकल पाया है। अगर स्थिति जल्द ही नहीं सुधरी तो विद्युत उपभोक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से यह भी मांग की है कि सब स्टेशन पर तकनीकी जांच कर आवश्यक सुधार किया जाए ताकि वोल्टेज स्थिर हो सके और आपूर्ति नियमित हो।

विभागीय उदासीनता पर सवाल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की उदासीनता और तकनीकी लापरवाही के कारण इस समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। लोगों ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ती जा रही है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें