एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का आयोजन
बीओपी भगवानपुर एसएसबी 22वीं बटालियन सहायक कमांडेंट दलसानिया हरसुख लाल रूपाभाई के नेतृत्व मे एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती भानमती देवी मेमोरियल स्कूल अहिरौली मे किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को सशक्त करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों से देश की एकता और प्रगति में सहयोग और समर्पण की अपील की गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा देने की थीम पर साइकिल रैली कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर एएसआई देव जीत, कांस्टेबल राम प्रताप, सुनील, हेड कांटेबल अजु विद्यालय प्रबंधक श्याम बिहारी यादव, चन्द्र जीत गुप्ता, गब्बर यादव, अशोक कुमार, लालजीत सिंह, तजामुल्ला, मंटू यादव,हामिद अली, शाहिद अली, उस्मान अली, संदीप सिंह, श्याम कुमार सिंह, मोहम्मद अली,30 विद्यार्थी मौजूद रहे।