चोरी की 12 घटनाओं का पर्दाफाश: 11 लाख की सामान के साथ चार गिरफ्तार
1 min read
चोरी की 12 घटनाओं का पर्दाफाश: 11 लाख की सामान के साथ चार गिरफ्तार
दिन में रेकी कर रात में करते थे चोरी, पंचायत भवनों, अस्पतालों को बनाते थे निशाना
चंदौली…..
पीडीडीयू नगर।थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चोरी की 12 घटनाओं का पर्दाफाश कर 11 लाख की सामान के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बारामदगी और गिरफ्तारी के आधार थाना हाजा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. उक्त चोर पंचायत भवनों, अस्पतालों की दिन में रेकी करते थे और रात को चोरी करते थे. क्योंकि यहां पर रखवाली हेतु कोई नहीं रहता है।
मंगलवार को मुखबीर से सूचना मिली कि पिछले कुछ समय से जगह जगह पंचायत भवनो तथा अन्य स्थानो से इन्वर्टर बैटरी व अन्य समानो की जो चोरी हो रही है. उन चोरियो को अंजाम देने वाले चोरो का गिरोह चोरी किये गये सामानो को मैजिक गाडी में लादकर सामान को प्लास्टिक से ढककर कुरहना वाराणसी रिंग रोड़ के पास खडे है. कही बिहार जाने की फिराक में है।
सूचना के तत्काल बाद थाना स्थानीय पुलिस द्वारा कुरहना वाराणसी रिंग रोड़ पर पहुच कर मैजिक के पास मौजूद 04 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर खड़ी बिना नम्बर प्लेट के मैजिक वाहन पर समान रखकर काले रंग की प्लास्टिक से ढका गया था जिसकी तलाशी की गई तो उसमे 18 बैटरा, 08 इन्वर्टर, 04 कम्प्यूटर, 01 प्रिन्टर, 04 मानिटर , 01 लैपटाप, 03 कुलर, 03 रेफ्रीजरेटर, 01 कुर्सी, 01 लोहे की आलमारी, 01 साउण्ड सिस्टम , 01 स्टैण्ड पंखा, 01 मैजिक ACC TATA , एक लोहे का राँड/बल्लम पाए गए।
पुलिस से पूछताछ में मैजिक चालक अपना नाम कौशिक बिन्द पुत्र धर्मवीर बिन्द निवासी सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली व मैजिक के पास मौजूद अन्य व्यक्तियो ने अपना नाम क्रमशः रणजीत बिन्द पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद बिन्द निवासी हसनपुर कम्हरिया थाना बबुरी जनपद चन्दौली व संजय कुमार बिन्द पुत्र स्व0 पतिराम प्रसाद निवासी ग्राम बिलारीडीह महेवा थाना अलीनगर जिला चन्दौली व पवन बिन्द पुत्र गुड्डू बिन्द निवासी खेदन का पुरवा सुरहा थाना अदलहाट मिर्जापुर बताया।
दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए करते थे चोरी
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी व भागने वाला दीपक बिन्द आपस मे मिलकर पिछले काफी दिनो से जनपद चन्दौली के अलग अलग स्थानो से बने पंचायत भवन, अस्पताल, सरकारी संस्थान, व मकानो आदि से इन्टवर्टर, बैट्री, कम्प्युटर सिस्टम, कुर्सी व अन्य सामानो को चुराकर इसी मैजिक पर लादकर एक जगह एकत्र करके उसे बेचते है तथा उससे जो पैसा मिलता है उसे आपस मे बराबर बराबर बॉट लेते है.
पंचायत भवनो में चोरी करने मे हमलोगो को आसानी रहती है. इसलिए हम लोग अलग-अलग क्षेत्रो में घुमफिर कर दिन में पंचायत भवन आदि की रेकी कर देख लेते है तथा रात में इसी मैजिक का इस्तेमाल करके पंचायत भवनो , आदि स्थानो से इन्टवर्टर बैट्री, कम्प्युटर सिस्टम, कुर्सी आदि की चोरी करते है. पंचायत भवनो आदि सरकारी संस्थानो को विशेषकर टार्गेट करते है जहाँ रात्रि में रखवाली हेतु कोई नहीं रहता है. पिछले कुछ दिनो मे किये गये चोरी का माल जो हमलोग छुपाकर रखे थे आज उसी माल को बेचने के लिए हम लोग बिहार जा रहे थे. वहाँ जिस व्यक्ति से अधिक पैसा मिलता उसी व्यक्ति को माल बेच देते है. इसके पहले भी काफी सामान हम लोग बिहार एवम् चलते हुए वाहन चालको को बेच दिया है।
जिले में कई थानों पर इन चोरियों के दर्ज हैं मुकदमे
थाना मुगलसराय पर क्रमशः मु0अ0सं0 314/25 धारा 305(e) /331(4) BNS बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0 348/25 धारा 331(2)/305(a) बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0 356/25 धारा 305(e) /331(4) BNS बनाम अज्ञात थाना मुगलसराय चन्दौली व जनपद चन्दौली के अन्य थाना क्षेत्र(अलीनगर, सैयदराजा, सकलडीहा, चन्दौली) से सम्बन्धित है।