फिल्मी स्टाइल व चकाचौंध से दूर हटकर वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रकाश श्रीवास्तव अपना और अपने पुत्र विकास का एक साथ जन्मदिन ईश्वर के भजन कीर्तन के साथ से मनाया
1 min read
फिल्मी स्टाइल व चकाचौंध से दूर हटकर वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रकाश श्रीवास्तव अपना और अपने पुत्र विकास का एक साथ जन्मदिन ईश्वर के भजन कीर्तन के साथ से मनाया
रिपोर्टर AiN भारत News एम.खालिद
गाज़ीपुर।पच्छिमी चकाचौंध से हटकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप नंदगंज पत्रकार परिषद के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रकाश श्रीवास्तव व उनके बड़े पुत्र विकास श्रीवास्तव का जन्म दिन मंगलवार को घर पर ईश्वर के भजन कीर्तन के साथ धूमधाम से मनाया गया।
इस वर्ष पिता व पुत्र के 15 जुलाई को पड़े जन्मदिन पर सौभाग्य से मंगलवार का दिन होने पर फिल्मी स्टाइल व पच्छिमी चकाचौंध से दूर हटकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप आसपास के परिचितों को बुलाकर महिला कीर्तन टीम की संयोजक श्रीमती सरोज पांडेय के नेतृत्व में लगातार चार घंटे तक ढोल मंजीरे के साथ भगवान का भजन ,कीर्तन, बधाई, सोहर एवं कजरी आदि गीत गाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिला कीर्तन टीम ने भजन – कीर्तन की शुरुआत ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जायेंगे, राम आयेगे’ गीत से हुआ और अंत में हनुमान चालीसा के साथ समापन मां दुर्गा की विधिवत आरती से हुआ। इसके बाद फल- मिठाई के साथ प्रसाद तथा केक का वितरण किया गया। पत्रकार विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा 70 वां जन्मदिन एक यादगार जन्मदिन के रुप में हमेशा याद रहेगा। हमारे जन्मदिन के साथ ही हमारे बड़े पुत्र विकास श्रीवास्तव का भी जन्मदिन पड़ता है। बड़े पुत्र विकास ने इस वर्ष पड़े जन्मदिन (15 जुलाई) को वर्तमान के फिल्मी स्टाइल व पच्छिमी चकाचौंध से हटकर घर पर ही भारतीय संस्कृति के अनुरूप आसपास के परिचितों संग भजन कीर्तन के साथ मनाने का आयोजन किया था। फलस्वरूप इस वर्ष पिता व पुत्र का यह यादगार जन्मदिन रहा।